Azan Ke Baad Ki Dua in Hindi | अजान के बाद की दुआ उर्दू में


दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको अजान के बाद की दुआ हिन्दी में (Azan Ke Baad Ki Dua in Hindi) / अजान के लिरिक्स हिन्दी में (Azan Ke Lyrics In Hindi) के बारे में बताया है । साथ ही इस पोस्ट में आपको अजान के वक्त की दुआ (Azan Ke Waqt Ki Dua) की भी मालूमात हासिल होगी । आपसे गुजारिश है कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और पसंद आने पर इसे अपने दूसरे दोस्तों को भी जरूर शेयर करें ।


दोस्तों , अजान से पहले और बाद की दुआ (Azan Se Pahle Aur Azan Ke Baad Ki Dua) के बारे में जानने से पहले अजान के लिरिक्स यानी अजान इन हिन्दी को जानना जरूरी है ।

Azan Ke Baad Ki Dua in Hindi | अजान के बाद की दुआ उर्दू में | Azan ka tarjuma
स्रोत : www.aazadhindi.com

अजान के लिरिक्स हिन्दी में | Azan Ke Lyrics Hindi Mein 

  1. अल्लाहू अकबर, अल्लाहू अकबर !

  2. अल्लाहू अकबर, अल्लाहू अकबर !

  3. अशहदु अल्ला इलाहा इल्लल्लाह

  4. अशहदु अल्ला इलाहा इल्लल्लाह

  5. अशहदु अन्ना मुहम्मदर रसूलुल्लाह

  6. अशहदु अन्ना मुहम्मदर रसूलुल्लाह

  7. हैय्या अल-अस-सलाह (अलस्सलाह)

  8. हैय्या अल-अस-सलाह (अलस्सलाह)

  9. हैय्या अल-अल-फलाह (अललफलाह)

  10. हैय्या अल-अल-फलाह (अललफलाह)

  11. अस्‍सलातु खैरूम मिनन नौम *

  12. अस्‍सलातु खैरूम मिनन नौम *

  13. अल्लाहू अकबर, अल्लाहूू अकबर

  14. ला इलाहा इल्लल्लाह !!!



नोट: जिन दो लाइनों पर (*) का निशान है, वो दोनों कलिमात सिर्फ फज़र की अज़ान में कहे जाते हैं।


अजान के कलिमात जानने के बाद, अब अज़ान से पहले की दुआ (Azan Ke Baad Ki Dua) के बारे में जानते हैं ।


यह भी पढ़ें : Namaz me padhe jane wali surah Hindi mein

अज़ान के वक्त की दुआ

अज़ान (Azan) हो रही हो तो हमें भी अज़ान के कलिमात को साथ-साथ दुहराना चाहिए ।


Azan Ke Baad Ki Dua

Hindi : अल्लाहुम्मा रब्बा हाज़िहीद् दावतित् ताम-माति वस-सलातिल काइमाति आति मुहम्मदन अल वसी-ल-ता वल फजि-ल-ता व बासुहू मकामम महमूदा लिल-लज़ी व अद्दतह ।

[ 📕 Ref. Sahih Bukhari, Vol 1, 614 ]


English : Allahumma Rabba Hadhihi-D-Dawatit-Tammaa Was-Salatil Qaimah, Aati Muhammadan Al-Wasilata Wal-Fazilah, Wabaathhu Maqaman Mahmudan-Il-Ladhi Waadtah


Urdu, Arabic : اللَّهُمَّ رَبَّ هَذِهِ الدَّعْوَةِ التَّامَّةِ وَالصَّلاَةِ الْقَائِمَةِ آتِ مُحَمَّدًا الْوَسِيلَةَ وَالْفَضِيلَةَ، وَابْعَثْهُ مَقَامًا مَحْمُودًا الَّذِي وَعَدْتَهُ


अज़ान के बाद की दुआ का तर्जुमा | Azan Ke Baad Ki Dua Ka Tarjuma

ऐ मेरे अल्लाह जो इस सारी पुकार का रब है और कायम रहने वाली नमाज का भी रब है, नबी-ए-करीम मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व) को कयामत के दिन वसीला अता फरमा , और मकाम-ए-महमूद पर उनका कयाम फरमा जिसका तूने उनसे वादा किया है ।




Ek Hadees : Azan Se Related

ज़ाबिर बिन अब्दुल्लाह (रज़ि.) से रिवायत है कि रसूलुल्लाह (स.अ.व) ने फरमाया, जो शख्स अज़ान सुनकर ये कहे (अल्लाहुम्मा रब्बा हाज़िहीद् दावतित् ताम-माति वस-सलातिल काइमाति आति मुहम्मदन अल वसी-ल-ता वल फजि-ल-ता व बासुहू मकामम महमूदा लिल-लज़ी व अद्दतह) उसे कयामत के दिन मेरी शफाअत मिलेगी ।


Azan Ke Waqt Kutte Kyo Rote Hai ?

दोस्तों ! अकसर आपने देखा होगा कि अज़ान के वक्त कुत्ते रोते हैं । इसकी सबसे बड़ी वजह है कि जब अज़ान होती है तो शैतान अज़ान की आवाज़ सुनकर बेतहाशा भागने लगता है । जब कुत्ते उसे देखते हैं तो वह अजीब-तरह की आवाजें निकालते हैं ।


यह भी पढ़ें : बुरी नजर उतारने की दुआ हिन्दी और उर्दू में


आखिरी बात

दोस्तों उम्मीद है अजान के बाद की दुआ और अजान के लिरिक्स इन हिन्दी के बारे में लिखी गई पोस्ट आपको पसंद आई होगी । इस पोस्ट को अपने दूसरे दोस्तों को भी जरूर शेयर करें । क्योंकि अच्छी बात को दूसरों तक पहुंचाना भी सदका-ए-ज़ारिया है ।

कृप्या स्पैम ना करें। आपके कमेंट्स हमारे द्वारा Review किए जाएंगे । धन्यवाद !

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने