Surah Wal Asr in Hindi mein - Surah Asr Ka Hindi Tarjuma

Surah Wal Asr in Hindi Mein 

दोस्तों ! इस पोस्ट में मैं आपको Surah Asr in Hindi और Surah Asr Ka Hindi Tarjuma के बारे में बताने वाला हूं । उम्मीद करता हूं कि आपको ये पोस्ट पसन्द आएगी ।


Surah Wal Asr in Hindi | Surah Asr Ka Hindi Tarjuma


بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ

Surah Asr in Hindi

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

  1. वल अस्र
  2. इन्नल इन्सान लफ़ी खुस्र 
  3. इल्लल लज़ीना आमनू व आमिलूश शालिहाती वतवा शौबिल हक्की व तवा शौ-बिश् शब्र ।

दोस्तों , ये थी Surah Asr In Hindi । अब इसका Hindi Tarjuma जानते हैं ।


Surah Asr Ka Tarjuma in Hindi

अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है।

  1. नमाज़े अस्र की क़सम
  2. बेशक इन्सान घाटे में है
  3. मगर जो लोग ईमान लाए, और अच्छे काम करते रहे और आपस में हक़ का हुक्म और सब्र की वसीयत करते रहे ।


दोस्तों, अब हम Surah Asr Ka Hindi Tarjuma भी जान चुके हैं । नीचे यह सूरह उर्दू में भी दी गई है । ताकि जो लोग उर्दू में पढ़ना चाहते हैं , उन्हें आसानी हो ।


Surah Al Asr in Urdu

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ

  1. وَٱلۡعَصۡرِ
  2. إِنَّ ٱلۡإِنسَـٰنَ لَفِى خُسۡرٍ
  3. إِلَّا ٱلَّذِينَ ءَامَنُواْ وَعَمِلُواْ ٱلصَّـٰلِحَـٰتِ وَتَوَاصَوۡاْ بِٱلۡحَقِّ وَتَوَاصَوۡاْ بِٱلصَّبۡرِ

यह भी पढ़ें : जिसने ये दुआ पढ़ी उसके सारे गुनाह माफ कर दिये गए


आखिरी बात 

दोस्तों उम्मीद है कि आपको Surah Asr in Hindi और Surah Asr Hindi Translation का यह पोस्ट जरूर पसन्द आया होगा । इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और ऐसे ही मज़ीद पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर Follow करना न भूलें । मैं आपसे फिर मिलूंगा अगली पोस्ट में तबतक के लिए अल्लाह हाफिज़ ! 

कृप्या स्पैम ना करें। आपके कमेंट्स हमारे द्वारा Review किए जाएंगे । धन्यवाद !

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने