Surah Humzah in Hindi
दोस्तों ! इस पोस्ट में मैं आपके साथ Surah Humzah in Hindi और Surah Humzah Ka Hindi Tarjuma की मालूमात शेयर करने वाला हूं । उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसन्द आएगी ।
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
Surah Humzah in Hindi - सूरह हमज़ा हिन्दी में
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
- वयलुल लिकुल्ली हु-म-ज़तिल लुमज़ह
- अल्लज़ी ज़म-अ मालौंव व अद्-ददह
- यहसबू अन्ना मालहू व अखलदह
- कल्ला लयुम बजन्ना फ़िल हुतमह
- वमा अदराक-मल हुतमह
- नारूल्लाहिल मु''कदह
- अल्लती तत्त-लिऊ अलल अफ़-इदह
- इन्नहा अलैहिम मु"शदह
- फी अमदिम मुमद्-ददह ।।
दोस्तों , ये थी Surah Humzah in Hindi । अब इसका Hindi Tarjuma जानते हैं ।
Surah Humzah Ka Tarjuma in Hindi - सूरह हमज़ा का तर्जुमा
अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है ।
- हर ताना देने वाले चुग़लख़ोर की ख़राबी है
- जो माल को जमा करता है और गिन गिन कर रखता है
- वह समझता है कि उसका माल उसे हमेशा ज़िन्दा बाक़ी रखेगा
- हरगिज़ नहीं वह तो ज़रूर हुतमा में डाला जाएगा
- और तुमको क्या मालूम हतमा क्या है
- वह ख़ुदा की भड़काई हुई आग है जो (तलवे से लगी तो) दिलों तक चढ़ जाएगी
- ये लोग आग के लम्बे सुतूनो
- में डाल कर बन्द कर दिए
- जाएँगे ।
दोस्तों , अब हम Surah Humzah Ka Hindi Tarjuma भी जान चुके हैं । नीचे यह सूरह उर्दू में भी दी गई है । ताकि जो लोग उर्दू में पढ़ना चाहते हैं , उन्हें आसानी हो ।
Surah Humzah in Urdu - सूरह हमज़ा उर्दू में
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
- وَيۡلٌ لِّڪُلِّ هُمَزَةٍ لُّمَزَةٍ
- ٱلَّذِى جَمَعَ مَالاً وَعَدَّدَهُ ۥ
- يَحۡسَبُ أَنَّ مَالَهُ ۥۤ أَخۡلَدَهُ ۥ
- كَلَّا ۖ لَيُنۢبَذَنَّ فِى ٱلۡحُطَمَةِ
- وَمَآ أَدۡرَٮٰكَ مَا ٱلۡحُطَمَةُ
- نَارُ ٱللَّهِ ٱلۡمُوقَدَةُ
- ٱلَّتِى تَطَّلِعُ عَلَى ٱلۡأَفۡـِٔدَةِ
- إِنَّہَا عَلَيۡہِم مُّؤۡصَدَةٌ
- فِى عَمَدٍ مُّمَدَّدَةِۭ
आखिरी बात
दोस्तों उम्मीद है कि आपको Surah Humzah in Hindi और इसका Hindi Transliteration का यह पोस्ट जरूर पसन्द आया होगा । इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और ऐसे ही मज़ीद पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर Follow करना न भूलें । मैं आपसे फिर मिलूंगा अगली पोस्ट में तबतक के लिए अल्लाह हाफिज़ !
➡ Surah Humzah Hindi Mein | Surah Hamza Tarjuma aur Fazilat