Surah Humzah in Hindi Tarjuma ke saath - सूरह हमज़ा हिन्दी में

Surah Humzah in Hindi

दोस्तों ! इस पोस्ट में मैं आपके साथ Surah Humzah in Hindi और Surah Humzah Ka Hindi Tarjuma की मालूमात शेयर करने वाला हूं । उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसन्द आएगी ।


Surah Humzah in Hindi Mein With Tarjuma


بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ


Surah Humzah in Hindi - सूरह हमज़ा हिन्दी में

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

  1. वयलुल लिकुल्ली हु-म-ज़तिल लुमज़ह 
  2. अल्लज़ी ज़म-अ मालौंव व अद्-ददह  
  3. यहसबू अन्ना मालहू व अखलदह 
  4. कल्ला लयुम बजन्ना फ़िल हुतमह 
  5. वमा अदराक-मल हुतमह
  6. नारूल्लाहिल मु''कदह 
  7. अल्लती तत्त-लिऊ अलल अफ़-इदह 
  8. इन्नहा अलैहिम मु"शदह 
  9. फी अमदिम मुमद्-ददह ।।


दोस्तों , ये थी Surah Humzah in Hindi । अब इसका Hindi Tarjuma जानते हैं ।


Surah Humzah Ka Tarjuma in Hindi - सूरह हमज़ा का तर्जुमा

अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है ।

  1. हर ताना देने वाले चुग़लख़ोर की ख़राबी है
  2. जो माल को जमा करता है और गिन गिन कर रखता है
  3. वह समझता है कि उसका माल उसे हमेशा ज़िन्दा बाक़ी रखेगा
  4. हरगिज़ नहीं वह तो ज़रूर हुतमा में डाला जाएगा
  5. और तुमको क्या मालूम हतमा क्या है
  6. वह ख़ुदा की भड़काई हुई आग है जो (तलवे से लगी तो) दिलों तक चढ़ जाएगी
  7. ये लोग आग के लम्बे सुतूनो
  8. में डाल कर बन्द कर दिए
  9. जाएँगे ।


दोस्तों , अब हम Surah Humzah Ka Hindi Tarjuma भी जान चुके हैं । नीचे यह सूरह उर्दू में भी दी गई है । ताकि जो लोग उर्दू में पढ़ना चाहते हैं , उन्हें आसानी हो ।


Surah Humzah in Urdu - सूरह हमज़ा उर्दू में

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ

  1. وَيۡلٌ لِّڪُلِّ هُمَزَةٍ لُّمَزَةٍ
  2. ٱلَّذِى جَمَعَ مَالاً وَعَدَّدَهُ  ۥ
  3. يَحۡسَبُ أَنَّ مَالَهُ  ۥۤ أَخۡلَدَهُ  ۥ
  4. كَلَّا‌   ۖ   لَيُنۢبَذَنَّ فِى ٱلۡحُطَمَةِ
  5. وَمَآ أَدۡرَٮٰكَ مَا ٱلۡحُطَمَةُ
  6. نَارُ ٱللَّهِ ٱلۡمُوقَدَةُ
  7. ٱلَّتِى تَطَّلِعُ عَلَى ٱلۡأَفۡـِٔدَةِ
  8. إِنَّہَا عَلَيۡہِم مُّؤۡصَدَةٌ
  9. فِى عَمَدٍ مُّمَدَّدَةِۭ


आखिरी बात 

दोस्तों उम्मीद है कि आपको Surah Humzah in Hindi और इसका Hindi Transliteration का यह पोस्ट जरूर पसन्द आया होगा । इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और ऐसे ही मज़ीद पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर Follow करना न भूलें । मैं आपसे फिर मिलूंगा अगली पोस्ट में तबतक के लिए अल्लाह हाफिज़ !

➡ Surah Humzah Hindi Mein | Surah Hamza Tarjuma aur Fazilat 

कृप्या स्पैम ना करें। आपके कमेंट्स हमारे द्वारा Review किए जाएंगे । धन्यवाद !

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने