खास मौकों पर कहे जाने वाले मसनून कलिमात या दुआएं
इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ खास-खास मौकों पर कहे जाने वाले मसनून दुआएं या कलिमात (Masnoon Dua/ Kalimat) की मालूमात देने वाला हूं । उम्मीद है कि ये मालूमात आपको पसन्द आएगी ।
➡ किसी मुसलमान से मिलने पर सलाम करना :
अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू !
तर्जुमा : तुम पर सलामती हो , और अल्लाह की रहमत और बरकत हो ।
➡ कोई मुसलमान सलाम करे तो ये जवाब दें :
व'अलैकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू !
तर्जुमा : तुम पर भी सलामती हो , और अल्लाह की रहमत और उसकी बरकतें हों ।
➡ उंची जगह पर चढ़ते वक्त :
अल्लाहु अकबर !
तर्जुमा : अल्लाह सबसे बड़ा है । [बेशक]
➡ नीचे उतरते वक्त :
सुब्हान'अल्लाह !
तर्जुमा : अल्लाह की ज़ात पाक है । [बेशक]
➡ हर अच्छे काम को शुरू करते वक्त :
बिस्मिल्लाह !
तर्जुमा : शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से ।
➡ कोई खैरियत पूछे / कोई ने'मत हासिल होने पर :
अल्हम्दुलिल्लाह !
तर्जुमा : तमाम तारीफें अल्लाह ही के लिए हैं ।
➡ कोई चीज़ अच्छी लगे तो :
माशा'अल्लाह !
तर्जुमा : जो अल्लाह चाहे !
➡ किसी बात पर तअज्जुब हो तो :
अल्लाहु अकबर , सुब्हान'अल्लाह !
तर्जुमा : अल्लाह सबसे बड़ा है , अल्लाह की ज़ात पाक है । [बेशक]
➡ किसी काम के करने का इरादा ज़ाहिर करें तो :
इंशा'अल्लाह !
तर्जुमा : अगर अल्लाह ने चाहा ।
➡ छींक आने पर :
अल्हम्दुलिल्लाह !
तर्जुमा : तमाम तारीफें अल्लाह के लिए हैं ।
➡ छींकने वाले को ये जवाब दें :
यरह मुकल्लाह !
तर्जुमा : अल्लाह तुम पर रहम करे ।
➡ छींकने वाला फिर ये दुआ दे :
यहदीकुमुल्लाह व युशलिह ब-लकुम !
तर्जुमा : अल्लाह तुम्हें हिदायत दे और तुम्हारे हाल की इस्लाह करे ।
➡ किसी के मरने के खबर पर/ कोई तकलीफ होने पर/ किसी चीज के गुम हो जाने पर :
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन !
तर्जुमा : बेशक ! हम अल्लाह के लिए हैं, और हमें उसी की तरफ लोट कर जाना है ।
➡ कोई कुछ दे/ कोई अच्छा सुलूक करे तो :
जज़ाक'अल्लाहु ख़ैर !
तर्जुमा : अल्लाह आपको बेहतर बदला अता करे ।
➡ जब गुस्सा आए :
अऊज़ु बिल्लाहि मिनश् शयतानिर्रज़ीम !
तर्जुमा : मैं अल्लाह की पनाह चाहता हूं शैतान मरदूद से ।
Conclusion
दोस्तों, इस आर्टिकल में मैंने आपको कुछ खास मसनून दुआ और कलिमात (Masnoon Dua/ Kalimat) के बारे में बताया है । उम्मीद है कि ये मालूमात आपको पसन्द आई होगी । इसे सदका-ए-ज़ारिया की नियत से अपने दूसरे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ।