Namaz me padhe jane wali surah Hindi mein | नमाज की आसान सूरतें

आजाद हिन्दी वेबसाईट में आपका इस्तकबाल है। इस पोस्ट में हमने नमाज़ में पढ़ी जाने वाली छोटी सूरतें और उनका हिन्दी तर्जुमा (Short and easy surah for namaz in Hindi) शेयर किया है। उम्मीद है कि आपको Namaz me padhne wali surah की यह मालूमात पसन्द आएगी। 


Namaz me padhe jane wali surah Hindi mein | नमाज की आसान सूरतें



Surah Fatiha in Hindi

दोस्तों, सूरह फातिहा वह सूरत है, जिसे हर नमाज में पढ़ते हैं। ये सूरत इस तरह है —

  1. अलहम्दु लिल्लाहि रब्बिल आलमीन।

  2. अर् रहमानिर्रहीम ।

  3. मालिक यौमिद्दीन ।

  4. इय्या-क नअ्बुदू व इय्या-क नस्तअीन ।

  5. इहदिनश शिरातल मुस्तकीम ।

  6. शिरातल्लज़ी-न अन अम-त अलैहिम, ग़ैरिल मग़ज़ूबी अलैहिम वलज्ज़ाल्लीन । (आमीन)


Surah Fatiha Ka Hindi Tarjuma

सूरह फातिहा का हिन्दी तर्जुमा इस तरह है —

  1. हर किस्म की सब तारीफें अल्लाह के लिए हैं, जो तमाम जहानों का रब है।

  2. बड़ा मेहरबान, निहायत रहमवाला।

  3. मालिक है बदले के दिन का।

  4. (ऐ अल्लाह !) हम तेरी ही इबादत करते हैं और तुझ ही से मदद माँगते हैं।

  5. हमको सीधा रास्ता बता।

  6. रास्ता उनका कि ईनाम किया तूने उनपर, न कि उनका कि गुस्सा किया गया उनपर और न गुमराहों का । (इलाही क़बूल फरमा)


यह भी पढ़ें : अजान के बाद की दुआ हिन्दी और उर्दू में तर्जुमा के साथ


Surah Kafiroon in Hindi

सूरह काफिरून कुरआन पाक का 109 वां सूरह है। इसमें 6 आयतें हैं —

  1. कुल या अय्युहल काफिरून।

  2. ला अअ्बुदू मा तअ्बुदून।

  3. व ला अन्तुम आबिदु-न मा अअ्बुदू।

  4. व ला अना आबिदुम मा अ-बत्तुम।

  5. वला अन्तुम आबिदू-न-मा अअ्बुद।

  6. लकुम दीनुकुम व लि-य दीन।


Surah Kafiroon Ka Tarjuma Hindi Mein

सूरह अल-काफ़िरून का हिन्दी तर्जुमा इस तरह है —

  1. (ऐ नबी) कह दो, 'ऐ मुन्कीरों (रब का इन्कार करने वालों)

  2. मैं नहीं पूजता उसको जिसको तुम पूजते हो।

  3. और न तुम पूजते हो उसको जिसको मैं पूजता हूँ,

  4. और न मैं पूजूँगा उसको जिसको तुमने पूजा,

  5. और न तुम पूजते हो उसको जिसको मैं पूजता हूँ।

  6. तुमको तुम्हारा दीन, और मेरे लिए मेरा दीन।


Surah Ikhlas in Hindi

दोस्तों, सूरह इख्लास कुरआन की एक छोटी सूरत है। मगर इसे पढ़ने की फजीलत बहुत ज्यादा है। इसकी 4आयतें इस तरह है —

  1. कुल हुवल्लाहु अहद।

  2. अल्लाहुस्समद।

  3. लम यलिद व लम यूलद।

  4. व लम यकुल्लहू कुफ़वन अहद।


Surah Ikhlas Ka Tajuma Hindi Mein

सूरह इख्लास का हिन्दी तर्जुमा —

  1. (ऐ नबी) कह दीजिए कि वह (यानी) अल्लाह एक है।

  2. अल्लाह बे-नियाज़ है।

  3. व न तो किसी का वालिद है और न ही वह जना गया।

  4. और कोई उसके बराबर नहीं है।


Surah Falak in Hindi

सूरह अल-फ़लक कुरआन पाक का 113 वां सूरह है। इसमें 5 आयतें हैं —

  1. कुल अऊज़ु बिरब्बिल फ़लक।

  2. मिन शर्रि मा ख़लक।

  3. व मिन शर्रि ग़ासिकीन इज़ा व कब़।

  4. व मिन शर्रिन-नफ्फा-साती फिल उकद।

  5. व मिन शर्रि हासिदिन इज़ा हसद।


Surah Falak Ka Tajuma Hindi Mein

सूरह अल-फलक उस वक्त नाज़िल हुई, जब आप (सल्ल.) पर जादू कर दिया गया था। इस सूरत में यह तालीम दी गई है कि पनाह उस से मांगो जिस के पालनहार होने की निशानी तुम रात-दिन देखते हो। और आखिरी 3 आयतों में उन चीजों के बारे में बताया गया है, जिसकी बुराई से पनाह मांगना चाहिए। इसका तर्जुमा इस तरह है —

  1. (ऐ नबी) कहो, कि मैं पनाह लेता हूँ उसकी, जो पैदा करनेवाला है सुबह का।

  2. उन तमाम की बुराई से जिनको (अल्लाह ने) पैदा किया

  3. और पनाह मांगता हूं अंधेरी रात से, जब वह आ जाए

  4. और दम करके फूंकने वालों के गिरोह से 

  5. और पनाह मांगता हूं हसद करनेवालों से, जब वह हसद करें।


यह भी पढ़ें : बुरी नजर उतारने की दुआ हिन्दी और उर्दू में


Surah Naas in Hindi

सूरह नास क़ुरआन पाक का 114 वां सूरह है। इसमें 6 आयतें हैं —

  1. कुल अऊज़ु बिरब्बिन-नास।

  2. मलिकिन-नास।

  3. इलाहिन-नास।

  4. मिन शर्रिल वस्वासिल खन-नास।

  5. अल्लज़ी युवस-विशु फी सुदूरिन-नास।

  6. मिनल जिन्नति वन्-नास।


Surah Naas Ka Tajuma Hindi Mein

  1. (ऐ नबी) कहो, कि मैं पनाह लेता हूँ रब से आदमियों के,

  2. जो बादशाह है सब आदमियों का

  3. जो माबूद है सब इंसानो का

  4. वसवसा डालने वाले और छिप जाने वाले (शैतान) की बुराई से

  5. जो लोगों के दिलों में वसवसा डालता रहता है,

  6. वह जिन्नों में भी है और इंसानों में भी।


यह भी पढ़ें : सलातुल तस्बीह नमाज़ का तरीका, दुआ और फजीलत


Conclusion

दोस्तों उम्मीद है कि आपको "नमाज में पढ़े जाने वाले आसान सूरह | Short & Easy Surah for namaz in Hindi" की यह जानकारी जरूर पसन्द आई होगी। इसे सदका-ए-ज़ारिया की नियत से अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, क्योंकी अच्छी बात को फैलाना भी सदका-ए-ज़ारिया है।

कृप्या स्पैम ना करें। आपके कमेंट्स हमारे द्वारा Review किए जाएंगे । धन्यवाद !

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने