PM Surya Ghar Yojana Apply Online: सरकार दे रही 78000 रुपए की छूट, यहाँ से फॉर्म भरें

भारत सरकार देश के गरीब नागरिकों को बिजली जैसी गंभीर समस्याओं से निकालने के लिए एक महत्वपूर्ण एवं लाभदायक योजना का संचालन कर रही है जिसे हम सभी पीएम सूर्य घर योजना के नाम से जानते हैं। अगर आप भी बिजली की समस्या से परेशान है तो आपको पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी होना चाहिए।

यहां हम आपको पीएम सूर्य घर योजना संबंधित जानकारी का वर्णन करने वाले हैं। यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा इसलिए चला जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके एवं सौर ऊर्जा का लाभ दिया जा सके। आप सभी की हम जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना आप सभी को बिजली जैसी समस्याओं से दूर कर देगी। पीएम सूर्य योजना का लाभ नागरिकों को तभी मिल पाएगा जब नागरिक के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

आप सभी नागरिकों के लिए इस योजना की आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से पूरी करनी होगी। इस योजना का लाभ केवल पात्र नागरिक ही प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना के आवेदन के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत भी पड़ती है जिसकी जानकारी लेख में उपलब्ध है जिसको पढ़कर आप दस्तावेज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

pmsuryaghar.gov.in apply online

पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से पत्र नागरिकों की छत पर सोलर पैनल लगाया जाता है। यह सोलर पैनल सूर्य के प्रकाश के माध्यम से सौर ऊर्जा एकत्रित करता है जिसके माध्यम से बिजली उत्पन्न होती है। इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दें कि इस योजना के माध्यम से सभी पात्र नागरिकों को जिन्होंने सोलर पैनल लगवाया उन्हें 300 यूनिट तक की मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।

आप सभी के लिए इस योजना का आवेदन करने में कोई समस्या ना हो इसको देखते हुए हमने इस लेख में आवेदन प्रक्रिया की स्टेप बाय स्टेप जानकारी सरल तरीके से बताई गई है। जो नागरिक सोलर पैनल को लगवा लेगा उनका बिजली बिल बहुत कम ही आएगा। इसके बाद आप बिजली बिल से राहत प्राप्त कर सकेंगे। योजना की सभी जानकारी को जानने के लिए आप लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पड़े।

पीएम सूर्या घर योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना जरूरी हैं।
  • टैक्स भरने वाले , सरकारी कर्मचारी एवं पेंशनधारी पात्र नहीं होंगे।
  • सभी आवेदको के पास में सभी आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है।
  • किसी भी आवेदक की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

पीएम सूर्य घर योजना के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को फ्री में 300 यूनिट तक की बिजली प्राप्त होगी।
  • बिजली बिल कम आने के कारण बिजली बिल के बोझ से मुक्त हो जाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत नागरिक सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक होंगे।
  • सभी पात्र नागरिकों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बीपीएल कार्ड
  • बिजली बिल
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र आदि।

पीएम सूर्या घर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आप सभी नागरिक दी गई प्रक्रिया का पालन करके आसानी से आवेदन को पूरा कर सकते हैं :-

  • आवेदन करने के लिए आप संबंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आप होम पेज में “अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आप अपने राज्य के नाम को दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको जिले का नाम एवं अन्य आवश्यक विवरण को दर्ज करना है।
  • अब आप बिजली विवरण के नाम बदलकर कर अपने अकाउंट नंबर दर्ज करे और फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक फार्म खुलेगा जिसमें आप मांगी गई जानकारी को दर्ज कर दें और फिर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अब आपको सबमिट बटन के विकल्प पर क्लिक कर देना है और फिर आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।


Muhammad Saif

This Article has been written by Muhammad Saif. 🙂

कृप्या स्पैम ना करें। आपके कमेंट्स हमारे द्वारा Review किए जाएंगे । धन्यवाद !

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने