PMEGP Loan Apply: 35% सब्सिडी के साथ मिलेगा 50 लाख तक का लोन, यहाँ से आवेदन करें

हमारे देश में जनसंख्या वृद्धि के कारण बेरोजगारी के काफी वृद्वि देखने को मिल रही है। तो ऐसे में अधिकतर पढ़े लिखे युवाओं की रुचि स्वयं का व्यवसाय शुरू करने की और जा रही है। लेकिन व्यवसाय में अधिक मात्रा में निवेश की जरूरत पड़ती है, और निवेश के लिए प्राप्त धनराशि के अभाव में व्यक्ति व्यवसाय शुरू करने से वंचित रह जाता है।

अतः यह एक सबसे बड़ी समस्या है। इसी समस्या का निवारण करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत व्यवसाय शुरू करने के लिए आवेदक को सुविधा से युक्त व्यवसाय लोन दिया जाता है। यदि आप भी व्यवसाय शुरू करने हेतु लोन के लिए आवेदन करने चाहते है। तो इसके लिए यहां पर आवेदन की प्रक्रिया प्रस्तुत की गई है। ऐसे में लेख को अंत तक पूरा अवश्य पढ़े।

PMEGP Loan Apply

केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम के अंतर्गत देश के नागरिकों को व्यवसाय शुरू करने हेतु 10 लाख रूपए तक का लोन दिया जाता है। जिससे व्यक्ति अपना सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम आदि व्यवसाय को शुरू कर सकता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदान किया जानें वाले लोन की खासियत है कि यह एक सरकारी लोन है तो इसके अंतर्गत ब्याज दर भी काफी कम है।

वही इसके अलावा इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोन प्राप्त करने वाले व्यक्ति को सब्सिडी की राशि भी दी जाती है। बता दे लोन की राशि की 35 प्रतिशत राशि माफ कर दी जायेगी। तो यदि आपने भी सरकार के इस शानदार लाभ के लिए आवेदन नही किया है, तो यहां पर आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जानने को मिलेगी। साथ ही आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी उल्लेख की गई है।

पीएमईजीपी लोन के लाभ

प्रधानमंत्री सृजन रोजगार कार्यक्रम के लाभ की व्याख्या नीचे उल्लेखित की गई है जिन्हे जानकारी यह जान पाएंगे कि इस योजना के अंतर्गत व्यवसाय लोन क्यों लेना चाहिए।

  • सबसे पहले तो आपको बता दे यह लोन खासकर उन नागरिकों को दिया जायेगा, जो सूक्ष्म, लघु तथा माध्यम व्यवसाय शुरू करना चाहते है।
  • सरकार के इस कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदको को 2 से 10 लाख रूपए का लोन दिया जाता है, जिससे वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
  • पीएमईजीपी के माध्यम से लोन पर 25 से 35 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। जैसे कि यदि कोई व्यक्ति योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए का लोन लेता है।
  • सब्सिडी का लाभ मिलने के बाद उसे 10 लाख में से 3 लाख तक की छूट मिल जाती है। यानी व्यक्ति को सिर्फ 7 लाख रूपए के लोन का ही भुगतान करना होगा।
  • बता दे योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी वर्ग के अनुसार अलग अलग निर्धारित की गई है।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की योग्यता

सिर्फ योग्य व जरूरतमंद व्यक्ति को ही इस कार्यक्रम के माध्यम से लोन हासिल हो सके, तो इसके लिए सरकार ने कुछ योग्यता मापदंड निर्धारित किए गए है। जिनकी जानकारी नीचे उल्लेखित की गई है।

  • जो भी उम्मीदवार खुद का व्यापार शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • सिर्फ व्यवसाय शुरू करने वाले व्यक्ति ही इस योजना के लिए अपना आवेदन करना चाहते है।
  • वही उम्मीदवार के पास अपने बिजनेस का सर्वश्रेष्ठ प्लान होना चाहिए, ताकि संबंधित बैंक उसके बिजनेस प्लान से प्रभावित होकर उसके लोन को स्वीकृति दे सके।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जीएसटी प्रमाणपत्र
  • व्यवसाय के लिए जगह का पट्टा
  • सर्वश्रेष्ठ बिजनेस प्लान लिखित रूप में
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पीएमईजीपी लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर इसके बाद ऑनलाइन पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करके अगले पेज में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करे।
  • सम्पूर्ण जानकारी भर लेने के पश्चात प्राप्त लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड को सेव या फिर नोट में सेव कर लेना है।
  • ध्यान रहे आपको अपने अनुसार व्यवसाय में सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम में से किसी एक का चयन करना है।
  • फिर अगली प्रक्रिया में जितने भी दस्तावेज मांगे जाएंगे, उन्हे स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • अतः दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद भी पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करे।
  • फिर इसके बाद अपने जो जानकारियां तथा दस्तावेजों को अपलोड किया है उन्हें एक बार ध्यान पूर्वक जांच ले क्योंकि सत्यापन के दौरान जानकारी सही नही होने पर आपका आवेदन अस्वीकृत कर दिया जायेगा।
  • अब अंत में सबमिट विकल्प पर क्लिक करके लोन के लिए अपना आवेदन जमा करे।

यदि आप स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन पाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है क्योंकि यहां पर हमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत व्यवसाय लोन लेने की प्रक्रिया जानने को मिली। बता दे इस लोन की खासियत यह है कि इसके तहत नागरिकों को सब्सिडी राशि भी प्रदान की जाती है।



Muhammad Saif

This Article has been written by Muhammad Saif. 🙂

कृप्या स्पैम ना करें। आपके कमेंट्स हमारे द्वारा Review किए जाएंगे । धन्यवाद !

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने