Charo Qul in Hindi mein - चारों कुल हिन्दी में तर्जुमे के साथ

चार कुल (4 Qul in Hindi)

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों ! आज मैं आपको चारों कुल (4 Qul in Hindi) हिन्दी में बताने वाला हूं । उम्मीद है कि ये मालूमात आपको पसन्द आएगी । इसे सदका-ए-ज़ारिया की नियत से अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ।

4 Kul in Hindi | चारों कुल हिन्दी में तर्जुमे के साथ


चारों कुल (4 Qul) ये हैं —

  • सूरह नास 
  • सूरह फलक़ 
  • सूरह इख़्लास 
  • सूरह काफ़िरून ।

Surah Naas in Hindi

  1. कुल अऊज़ु बि–रब्बिन्नास ।
  2. मलिकिन्नास ।
  3. इलाहिन्नास ।
  4. मिन शर्रिल-वसवासील खन्नास ।
  5. अल्लज़ी युवस-विसु फ़ी सुदूरिन्नास ।
  6. मिनल जिन्नति वन्नास ।


Surah Naas Ka Tarjuma in Hindi

  1. (ऐ रसूल ﷺ कह दो) कि मैं इन्सानों के माबूद की पनाह लेता हूं । 
  2. जो सारे इंसानों का मालिक है ।
  3. जो इंसानों का माबूद है ।
  4. उस वस्वसा डालने वाले पीछे हट जाने वाले की बुराई से , 
  5. जो लोगों के दिलों में वस्वसा डालता है
  6. जिन्नों में से हो या इन्सानों में से ।

Surah Falak in Hindi

  1. कुल अऊज़ु बि-रबिबल फ़लक़ ।
  2. मिन शर्रिमा ख़लक़ ।
  3. व मिन शर्रि ग़ासिक़िन इज़ा वक़ब ।
  4. व मिन शर्रिन-नफ़्फ़ासाति फ़िल उक़द ।
  5. व मिन शर्रि हासिदिन इजा हसद ।

Surah Falak Ka Tarjuma in Hindi

  1. (ऐ रसूल ﷺ दुआ में) कहो कि मैं सुबह के रब की पनाह लेता हूं। 
  2. सारी दुनिया की बुराई से 
  3. और अंधेरे की बुराई से जब अंधेरा फैल जाए 
  4. और गांठों पर दम करने वालों की बुराई से
  5. और हसद करने वालों की बुराई से जब वह हसद करे ।

Surah Ikhlas in Hindi

  1. कुल हुवल्लाहू अहद
  2. अल्लाहूश् शमद 
  3. लम यलिद वलम यूलद
  4. वलम यकुन लहू कुफवन अहद ।

Surah Ikhlas Ka Tarjuma in Hindi

  1. (ऐ रसूल ﷺ) कह दो कि अल्लाह एक है
  2. अल्लाह बेनियाज़ है
  3. उससे कोई पैदा नहीं हुआ और न ही वह किसी से पैदा हुआ 
  4. और उसका कोई हमसर (बराबर) नहीं

Surah Kafiroon in Hindi

  1. कुल या अय्युहल काफ़िरून
  2. ला अअबुदू मा ता बुदून 
  3. वला अन्तुम आबिदून मा अअबूद
  4. वला अना आबिदुम मा अबद्तुम 
  5. वला अन्तुम आबिदून मा अअबूद 
  6. लकुम दीनुकूम वली यदीन ।

Surah Kafiroon Ka Tarjuma in Hindi

  1. (ऐ रसूल ﷺ) कह दो कि ऐ काफिरों
  2. तुम जिन चीज़ों को पूजते हो, मैं उनको नहीं पूजता
  3. और जिस (ख़ुदा) की मैं इबादत करता हूँ उसकी तुम इबादत नहीं करते
  4. और जिन्हें तुम पूजते हो मैं उनका पूजने वाला नहीं
  5. और जिसकी मैं इबादत करता हूँ उसकी तुम इबादत करने वाले नहीं
  6. तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन मेरे लिए मेरा दीन

Conclusion

दोस्तों, हमने आपके साथ चारों कुल हिन्दी में (4 Qul in Hindi) की मालूमात शेयर की है । अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसन्द आया हो , तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें । जज़ाकअल्लाह !! 

कृप्या स्पैम ना करें। आपके कमेंट्स हमारे द्वारा Review किए जाएंगे । धन्यवाद !

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने