Surah Feel Hindi Mein
दोस्तों ! इस पोस्ट में मैं आपके साथ Surah Feel in Hindi Mein और Surah Feel Ka Hindi Tarjuma की मालूमात शेयर करने वाला हूं । उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसन्द आएगी ।
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
Surah Feel in Hindi Mein
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
- अलम तर कैफ फ-अला रब्बूका बि अशहाबिल फ़ील
- अलम यज़अल कैदहूम फी तज़लील
- व अरसल अलैहिम तैरन अबाबील
- तरमीहिम बिहिज़ारतीम मिन सिज़्ज़ील
- फजअलहूम कअशफिम मा" कू-ल ।
दोस्तों , ये थी Surah Feel in Hindi Mein । अब इसका Hindi Tarjuma जानते हैं ।
यह भी पढ़ें : नमाज़े जनाज़ा की दुआ नियत और तरीका
Surah Feel Ka Tarjuma in Hindi
अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है ।
- ऐ रसूल क्या तुमने नहीं देखा कि तुम्हारे परवरदिगार ने हाथी वालों के साथ क्या किया
- क्या उसने उनकी तमाम तदबीरें ग़लत नहीं कर दीं (ज़रूर)
- और उन पर झुन्ड की झुन्ड चिड़ियाँ भेज दीं
- जो उन पर खरन्जों की कंकरियाँ फेकती थीं
- तो उन्हें चबाए हुए भूस की (तबाह) कर दिया
दोस्तों , अब हम Surah Feel Ka Hindi Tarjuma भी जान चुके हैं । नीचे यह Surah Urdu Mein भी दी गई है । ताकि जो लोग उर्दू में पढ़ना चाहते हैं , उन्हें आसानी हो ।
Surah Al Feel in Urdu
- بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
- أَلَمۡ تَرَ كَيۡفَ فَعَلَ رَبُّكَ بِأَصۡحَـٰبِ ٱلۡفِيلِ
- أَلَمۡ يَجۡعَلۡ كَيۡدَهُمۡ فِى تَضۡلِيلٍ
- وَأَرۡسَلَ عَلَيۡہِمۡ طَيۡرًا أَبَابِيلَ
- تَرۡمِيهِم بِحِجَارَةٍ مِّن سِجِّيلٍ
- فَجَعَلَهُمۡ كَعَصۡفٍ مَّأۡڪُولِۭ
आखिरी बात
दोस्तों उम्मीद है कि आपको Surah Feel in Hindi और Surah Feel Hindi Translation का यह पोस्ट जरूर पसन्द आया होगा । इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और ऐसे ही मज़ीद पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर Follow करना न भूलें । मैं आपसे फिर मिलूंगा अगली पोस्ट में तबतक के लिए अल्लाह हाफिज़ !