Surah Feel in Hindi Mein - Alam Tara Kaif Surah Translation

Surah Feel Hindi Mein 

दोस्तों ! इस पोस्ट में मैं आपके साथ Surah Feel in Hindi Mein और Surah Feel Ka Hindi Tarjuma की मालूमात शेयर करने वाला हूं । उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसन्द आएगी ।


Surah Feel in Hindi Mein | Alam Tara Kaif Surah With Translation

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ

Surah Feel in Hindi Mein

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

  1. अलम तर कैफ फ-अला रब्बूका बि अशहाबिल फ़ील 
  2. अलम यज़अल कैदहूम फी तज़लील 
  3. व अरसल अलैहिम तैरन अबाबील 
  4. तरमीहिम बिहिज़ारतीम मिन सिज़्ज़ील 
  5. फजअलहूम कअशफिम मा" कू-ल ।


दोस्तों , ये थी Surah Feel in Hindi Mein । अब इसका Hindi Tarjuma जानते हैं ।

यह भी पढ़ें : नमाज़े जनाज़ा की दुआ नियत और तरीका

Surah Feel Ka Tarjuma in Hindi

अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है ।

  1. ऐ रसूल क्या तुमने नहीं देखा कि तुम्हारे परवरदिगार ने हाथी वालों के साथ क्या किया
  2. क्या उसने उनकी तमाम तदबीरें ग़लत नहीं कर दीं (ज़रूर)
  3. और उन पर झुन्ड की झुन्ड चिड़ियाँ भेज दीं
  4. जो उन पर खरन्जों की कंकरियाँ फेकती थीं
  5. तो उन्हें चबाए हुए भूस की (तबाह) कर दिया

दोस्तों , अब हम Surah Feel Ka Hindi Tarjuma भी जान चुके हैं । नीचे यह Surah Urdu Mein भी दी गई है । ताकि जो लोग उर्दू में पढ़ना चाहते हैं , उन्हें आसानी हो ।


Surah Al Feel in Urdu

  1. بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
  2. أَلَمۡ تَرَ كَيۡفَ فَعَلَ رَبُّكَ بِأَصۡحَـٰبِ ٱلۡفِيلِ
  3. أَلَمۡ يَجۡعَلۡ كَيۡدَهُمۡ فِى تَضۡلِيلٍ
  4. وَأَرۡسَلَ عَلَيۡہِمۡ طَيۡرًا أَبَابِيلَ
  5. تَرۡمِيهِم بِحِجَارَةٍ مِّن سِجِّيلٍ
  6. فَجَعَلَهُمۡ كَعَصۡفٍ مَّأۡڪُولِۭ


आखिरी बात 

दोस्तों उम्मीद है कि आपको Surah Feel in Hindi और Surah Feel Hindi Translation का यह पोस्ट जरूर पसन्द आया होगा । इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और ऐसे ही मज़ीद पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर Follow करना न भूलें । मैं आपसे फिर मिलूंगा अगली पोस्ट में तबतक के लिए अल्लाह हाफिज़ !

कृप्या स्पैम ना करें। आपके कमेंट्स हमारे द्वारा Review किए जाएंगे । धन्यवाद !

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने