Surah Adiyat in Hindi Mein
दोस्तों ! इस पोस्ट में मैं आपके साथ Surah Adiyat in Hindi Mein और Surah Adiyat Ka Hindi Tarjuma की मालूमात शेयर करने वाला हूं । उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसन्द आएगी ।
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
Surah Adiyat in Hindi
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
- वल आदियाती ज़ब्हा
- फल मूरियाती कद़हा
- फ़ल मूग़िराती शुब्हा
- फअ'शर न बिही नकआ
- फव सत-न बिही ज़मआ
- इन्नल इन्साना लिरब्बिही लकनूद
- व इन्नहु अला ज़ालिका लशहीद
- व इन्नहू लिहूब्बिल खैरि लशदीद
- अफला य्अलमू इज़ा बूअशिरा मा फ़िल कुब़ूर
- व हुश्शिला मा फ़िश् शूदूर
- इन्ना रब्बहुम बिहिम यौ-मैइज़ीन लख़बीर ।।
दोस्तों , ये थी सूरह आदियात इन हिन्दी में । अब इसका हिन्दी तर्जुमा जानते हैं ।
Surah Adiyat Ka Tarjuma in Hindi
अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है।
- (ग़ाज़ियों के) सरपट दौड़ने वाले घोड़ो की क़सम
- जो नथनों से फ़रराटे लेते हैं
- फिर पत्थर पर टाप मारकर चिंगारियाँ निकालते हैं फिर सुबह को छापा मारते हैं
- (तो दौड़ धूप से) बुलन्द कर देते हैं
- फिर उस वक्त (दुश्मन के) दिल में घुस जाते हैं
- (ग़रज़ क़सम है) कि बेशक इन्सान अपने परवरदिगार का नाशुक्रा है
- और यक़ीनी ख़ुदा भी उससे वाक़िफ़ है
- और बेशक वह माल का सख्त हरीस है
- तो क्या वह ये नहीं जानता कि जब मुर्दे क़ब्रों से निकाले जाएँगे
- और दिलों के भेद ज़ाहिर कर दिए जाएँगे
- बेशक उस दिन उनका परवरदिगार उनसे ख़ूब वाक़िफ़ होगा ।
दोस्तों , अब हम सूरह आदियात का हिन्दी तर्जुमा भी जान चुके हैं । नीचे यह सूरह उर्दू में भी दी गई है । ताकि जो लोग उर्दू में पढ़ना चाहते हैं , उन्हें आसानी हो ।
यह भी पढ़ें : Tahajjud Ki Namaz Ka Tarika hindi mein
Surah Adiyat in Urdu
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
- وَٱلۡعَـٰدِيَـٰتِ ضَبۡحًا
- فَٱلۡمُورِيَـٰتِ قَدۡحًا
- فَٱلۡمُغِيرَٲتِ صُبۡحًا
- فَأَثَرۡنَ بِهِۦ نَقۡعًا
- فَوَسَطۡنَ بِهِۦ جَمۡعًا
- إِنَّ ٱلۡإِنسَـٰنَ لِرَبِّهِۦ لَكَنُودٌ
- وَإِنَّهُ ۥ عَلَىٰ ذَٲلِكَ لَشَہِيدٌ
- وَإِنَّهُ ۥ لِحُبِّ ٱلۡخَيۡرِ لَشَدِيدٌ
- أَفَلَا يَعۡلَمُ إِذَا بُعۡثِرَ مَا فِى ٱلۡقُبُورِ
- وَحُصِّلَ مَا فِى ٱلصُّدُورِ
- ۞ إِنَّ رَبَّہُم بِہِمۡ يَوۡمَٮِٕذٍ لَّخَبِيرُۢ
आखिरी बात
दोस्तों उम्मीद है कि आपको Surah Adiyat in Hindi Mein यह पोस्ट जरूर पसन्द आया होगा । इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और ऐसे ही मज़ीद पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर Follow करना न भूलें । मैं आपसे फिर मिलूंगा अगली पोस्ट में तबतक के लिए अल्लाह हाफिज़ !