Surah Naas Hindi Mein - सूरह नास हिन्दी में तर्जुमा के साथ

Surah Naas in Hindi

दोस्तों ! इस पोस्ट में मैं आपके साथ Surah Naas in Hindi Mein और Surah Naas Ka Hindi Tarjuma की मालूमात शेयर करने वाला हूं । उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसन्द आएगी ।


Surah Naas in Hindi Mein With Tarjuma


بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ

Surah Naas in Hindi 

  1. कुल अऊज़ु बि रब्बिन नास 
  2. मलिकिन नास
  3. इलाहीन नास 
  4. मिन शर्रिल वस्वासिल खन्नास 
  5. अल्लज़ी युवसविसू फी शूदूरिन्नास 
  6. मिनल जिन्नति वन नास ।

दोस्तों , ये थी सूरह नास इन हिन्दी में । अब इसका हिन्दी तर्जुमा जानते हैं ।

यह भी पढ़ें : सूरह तकासुर इन हिन्दी

Surah Naas Ka Hindi Tarjuma 

  1. (ऐ रसूल) तुम कह दो मैं लोगों के परवरदिगार
  2. लोगों के बादशाह
  3. लोगों के माबूद की (शैतानी)
  4. वसवसे की बुराई से पनाह माँगता हूँ
  5. जो (ख़ुदा के नाम से) पीछे हट जाता है जो लोगों के दिलों में वसवसे डाला करता है
  6. जिन्नात में से ख्वाह आदमियों में से

दोस्तों , अब हम सूरह नास का हिन्दी तर्जुमा भी जान चुके हैं । नीचे यह सूरह उर्दू में भी दी गई है । ताकि जो लोग उर्दू में पढ़ना चाहते हैं , उन्हें आसानी हो ।

यह भी पढ़ें : आयतुल कुर्सी की फजीलत हिन्दी में


Surah An Naas


بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ

  1. قُلۡ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلنَّاسِ
  2. مَلِكِ ٱلنَّاسِ
  3. إِلَـٰهِ ٱلنَّاسِ
  4. مِن شَرِّ ٱلۡوَسۡوَاسِ ٱلۡخَنَّاسِ
  5. ٱلَّذِى يُوَسۡوِسُ فِى صُدُورِ ٱلنَّاسِ
  6. مِنَ ٱلۡجِنَّةِ وَٱلنَّاسِ

यह भी पढ़ें : सूरह मुल्क की फजीलत इन हिन्दी


आखिरी बात 

दोस्तों उम्मीद है कि आपको Surah Naas in Hindi Aur Urdu Mein के बारे में आज का यह पोस्ट जरूर पसन्द आया होगा । इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और ऐसे ही मज़ीद पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर Follow करना न भूलें । मैं आपसे फिर मिलूंगा अगली पोस्ट में तबतक के लिए अल्लाह हाफिज़ ! 

कृप्या स्पैम ना करें। आपके कमेंट्स हमारे द्वारा Review किए जाएंगे । धन्यवाद !

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने