Surah Al Falaq Hindi Mein
दोस्तों ! इस पोस्ट में मैं आपके साथ Surah Falaq in Hindi Mein और Surah Falaq Ka Hindi Tarjuma की मालूमात शेयर करने वाला हूं । उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसन्द आएगी ।
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
Surah Falaq in Hindi
- कुल अउज़ु बि रब्बिल फ़लक
- मिन शर्रि मा खलक़
- वमिन शर्रि गासिकीन इज़ा वकब
- वमिन शर्रिन नफ्फासाती फिल उकद
- वमिन शर्रि हासिदीन इज़ा हसद !
दोस्तों , ये थी सूरह फलक इन हिन्दी में । अब इसका हिन्दी तर्जुमा जानते हैं ।
यह भी पढ़ें : सूरह वल आदियात हिन्दी में
Surah Falaq Ka Tarjuma in Hindi
- (ऐ रसूल) तुम कह दो कि मैं सुबह के मालिक की
- हर चीज़ की बुराई से जो उसने पैदा की पनाह माँगता हूँ
- और अंधेरीरात की बुराई से जब उसका अंधेरा छा जाए
- और गन्डों पर फूँकने वालियों की बुराई से
- (जब फूँके) और हसद करने वाले की बुराई से
दोस्तों , अब हम सूरह फलक का हिन्दी तर्जुमा भी जान चुके हैं । नीचे यह सूरह उर्दू में भी दी गई है । ताकि जो लोग उर्दू में पढ़ना चाहते हैं , उन्हें आसानी हो ।
यह भी पढ़ें : सूरह मुजम्मिल हिन्दी में
Surah Al Falaq in Urdu
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
- قُلۡ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلۡفَلَقِ
- مِن شَرِّ مَا خَلَقَ
- وَمِن شَرِّ غَاسِقٍ إِذَا وَقَبَ
- وَمِن شَرِّ ٱلنَّفَّـٰثَـٰتِ فِى ٱلۡعُقَدِ
- وَمِن شَرِّ حَاسِدٍ إِذَا حَسَدَ
यह भी पढ़ें : सूरह तकासुर हिन्दी में
आखिरी बात
दोस्तों उम्मीद है कि आपको Surah Falaq in Hindi Mein यह पोस्ट जरूर पसन्द आया होगा । इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और ऐसे ही मज़ीद पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर Follow करना न भूलें । मैं आपसे फिर मिलूंगा अगली पोस्ट में तबतक के लिए अल्लाह हाफिज़ !